आगरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, संख्या पहुंची 12

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। आगरा में एक नर्सिंग होम के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव निकला है। अब आगरा में संक्रमितों की संख्या 12 पहुंच गई है। 


आपको बता दें कि डॉक्टर के बेटे की पहले ही कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ चुकी है। बेटे के बाद जांच में डॉक्टर पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। डॉक्टर का बेटा यूके से लौटा था। 

आपको बता दें कि जब बेटे को कोरोना होने की जानकारी हुई तो डॉक्टर पिता उसे घर में ही आइसोलेट करने लगे। इस दौरान वह भी कोरोना के शिकार हो गए।  प्रशासन ने पहले ही दोनों पिता पुत्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा है। गौरतलब है कि डॉक्टर के विरुद्ध पूर्व में महामारी छिपाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।